युवा दिलो के चहते विनोद पुरी जी को Covid 19 वैक्सीनेशन महाअभियान क्षेत्र पोहरी का प्रभारी बनाया गया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दी गई।
कपिल जय परशुराम kTG समाचार
युवा दिलो के चहते विनोद पुरी जी को Covid 19 वैक्सीनेशन महाअभियान क्षेत्र पोहरी का प्रभारी बनाया गया
शिवपुरी शिव की नगरी की शान, हर गरीब की मदद करने वाले , बजरंग दल के लिए अपना तन मन समर्पित करने वाले हमारे आदरणीय भाईसाब विनोद पुरी गोस्वामी जी (जिला मंत्री) को आज से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन महाभियान में पोहरी तहसील के प्रेरक के रूप में मनोनीत किया गया हैं यह अभियान 30 जून तक चलेगा। हमे पूर्ण आशा एवम विश्वास है, आपके नेतृत्व में पोहरी तहसील वैक्सीनेशन में सबसे अव्वल रहेगी। प्रतीक राठौर,नितेश गोस्वामी, संदीप सिंह चौहान, देव शर्मा, नरेश ओझा जी, उपेंद्र यादव जी आदि कार्यकर्तायो ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके बारे में कहा है कि एक अच्छा व्यक्ति युवा सोच और को पूरी तरह से बदल सकता है, क्योंकि व्यक्ति के विचारो से ही दल का निर्माण होता है!! किसी अकेले व्यक्ति को जब एकता का साथ मिल जाय, तो वो व्यक्ति खुद को एक ताकतवर व्यक्ति के तरह महसूस करने लगता है!! और इन्होंने हमें और हमारे युवा को ताकतवर बनाने में अपने कदम सबसे आगे रखे है ।