वैश्य महिला समिति का कार्यक्रम होली मिलन समारोह अग्रवाल धर्मशाला में मनाया
बालक बालिकाओं ने देश भक्ति व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी बच्चों को सभ्यता व सम्मान करने की बात सिखायेगें तो उनका आत्मबल अपने आप बढ़ जाएगा
वैश्य महिला समिति का कार्यक्रम होली मिलन समारोह अग्रवाल धर्मशाला में मनाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ वैश्य महा समिति एवं वैश्य महिला समिति के संयुक्ततत्वावधान में कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्रो. रचना जैन जिला वैश्य महासम्मेलन समिति अलवर के उपाध्यक्ष देवीशंकर गुप्ता जिला वैश्य महिला समिति अलवर की उपाध्यक्ष मीना खण्डेलवाल वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष चंद्रकांता विजय अखिल भारतीय खण्डेलवाल महासभा के सदस्य प्रेमप्रकाश आमेरिया एवं पूर्व सरपंच कामनी रावत थी । समारोह की अध्यक्षता वैश्य महासमिति राजगढ़ के अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता ने की । कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने देश भक्ति व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रस्तुतियां दी । समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यदि हम अपने बच्चों को सभ्यता व सम्मान करने की बात सिखायेगें तो उनका आत्मबल अपने आप बढ़ जाएगा । इस मौके पर मुरारीलाल सर्राफ कार्यालय मंत्री नीरज माहेश्वरी उपाध्यक्ष पदम गुप्ता सत्यप्रकाश विजय कृष्णा अग्रवाल आशा ताम्बी पार्षद प्रशान्त जौहरी गोविन्द गुप्ता विजय कुमार नागोयल हर्षित बृजवासी महेश खण्डेलवाल मुंशीलाल गुप्ता लोकेश रावत खैरातीलाल विजय कृष्ण अवतार ताम्बी अनिल खण्डेलवाल श्याम सुन्दर विजय सतीश चंद गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता कमलेश मामोड़िया विनोद विजय आदि मौजूद रहे ।