अनियंत्रित टैंकर की चपेट में 4 वाहन तीन गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित टैंकर की चपेट में 4 वाहन तीन गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित टैंकर की चपेट में 4 वाहन तीन गंभीर रूप से घायल
उदयभान पाण्डेय।ठाणे मुंबई
एक अनियंत्रित टेंकर की चपेट में आकर चार वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एक कार में सवार तीन लोंगो को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दुर्घटना की वजह से घोडबंदर रोड कई घंटे तक जाम रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक पारस पेट्रो कंपनी का तेल से भरा टेंकर क्र एच आर 38/जेड 4590 घोडबंदर रोड से ठाणे की तरफ आ रहा था। गायमुख घाट के पास टेंकर अनियंत्रित होकर एक ट्रक तथा 3 कार को ठोंकते हुए सड़क किनारे स्थित पाइप लाइन के पास जाकर रुक गया। इस दुर्घटना में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार विनोद खरात(30) सृष्टि पाटील(18) तथा पांडुरंग पाटील कार के अंदर फंस गए।घटना की सूचना मिलते ही मनपा आपदा प्रबंधन,कासर वडवली पुलिस, ठाणे तथा मीरा भायंदर दमकल विभाग के अधिकारी कर्मचारी दो इमरजेंसी टेंडर,एक फायर वाहन, एक क्यूआरवी,क्रेन, 3 हाइड्रा, और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँच गए और कार के अंदर फंसे तीनो को गंभीर घायलावस्था में बाहर निकलकर मीरा भायंदर स्थित वेदांत अस्पताल में भेज दिया। इस दुर्घटना की वजह से पूरा घोडबंदर रोड करीब 4 घंटे तक जाम रहा। यातायात पुलिस ने क्रेन मदत से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को वहाँ से हटाया फिर कही जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।