गुरु नानक स्कूल में हुआ दो दिवसीय मेगा हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का अयोजन

गुरु नानक स्कूल में हुआ दो दिवसीय मेगा हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का अयोजन

रूद्रपुर...भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास प्रकल्प की ओर से बेटी बसाओ प्रकल्प के अंतर्गत दो दिवसीय मेगा हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप का आयोजन गुरूनानक स्कूल में किया गया।दो दिवसीय कैंप में 237 से छात्राओं का हीमोग्लोबिन चेक किया गया। दो दिवसीय कैंप का शुभारम्भ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजकुमार बिन्दल ने किया। उन्होंने भारत विकास परिषद महिला एवं बाल विकास प्रकल्प द्वारा किये जा रहे कार्याे एवं बेटी बसाओ प्रकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दो दिवसीय कैंप के दौरान विद्यालय की 237 छात्राओं ने कैंप का लाभ उठाते हुए हीमोग्लोबिन की जांच करायी। इस दौरान जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन कम पाया गया उन्हें उचित आहार लेने की सलाह भी दी गयी। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। आहार की जानकारी के साथ छात्राओं को आयरन, मल्टी विटामिन, बी कंपलेक्स आदि दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गयी। इस मौके पर सचिव अमित गंभीर ,कोषाध्यक्ष आकाश गोयल, महिला संयोजिका वर्तिका जिंदल, संजय ठुकराल, पूनम गुप्ता, अन्नपूर्णा गुप्ता, सीमा बिंदल, रूपा अनेजा, स्नेहा मिड्डा, शुभी अग्रवाल, भारत पैथ लैब की डाॅ उपासना अरोरा, प्रीति अग्रवाल गुरु नानक बालिका इंटर काॅलेज प्रधनाचार्य, भारत विकास पथ लैब के कर्मचारी छवि प्रसाद, निक्की कश्यप, मनीष पाल अन्य लोग उपस्थित थे।