ग्रामीणों की पुकार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के सबसे लोकप्रिय विधायक जोहरी लाल मीणा
विधायक जोहरी लाल मीणा ने गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाया
ग्रामीणों की पुकार अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के सबसे लोकप्रिय विधायक जोहरी लाल मीणा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रैणी पंचायत समिति के डेरा ग्राम पंचायत में शनिवार को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित इंटर लॉकिंग व मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया ।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने कहा की गांव की पेयजल समस्या निराकरण के लिए नल योजना से जोड़ दिया गया है । वहीं विद्यालय में ग्रामीणों की मांग पर विज्ञान संकाय खुलवाने का आश्वासन दिया । पूर्व सरपंच रामस्वरुप शर्मा की ओर से चारागाह व गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने व बाँध की मोरीयो को दुरस्त करवाने की मांग रखी । जिस पर विधायक ने पूर्व में घोषित विद्यालय में कमरा निर्माण की घोषणा को विधायक कोटे मे राशि आने पर पूरी करवाने का भरोसा दिलाया तथा उक्त समस्या के निराकरण को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया ।समारोह की अध्यक्षता स्थानीय प्रधानाचार्य सीता तिवाड़ी ने की । तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रैणी विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा रहे । इस अवसर पर स्थानीय सरपंच अशोक बैरवा भजेड़ा के बिजेंद्र मीणा बैरर सरपंच केंद्र सिंह राजपूत रैणी सरपंच मीरा सैदावत ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा के अलावा कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।