विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

भगवान को 56 भोग के प्रसाद व 51 दीपक से महा आरती की गई

विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया
राजगढ़ अलवर राजस्थान
विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया
विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर मोती नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर में विराजमान त्रिलोकी के नाथ महादेव व राम दरबार तथा विघ्न हरण शंकट मोचन हनुमान जी महाराज का अभिषेक कर फूल मालाओं द्वारा दरबार का विशेष श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम प्रारम्भ से पहले ललित मिश्रा व सुनीता मिश्रा तथा निर्मल तिवाड़ी व सपना तिवाड़ी ने जोडे सहित पूजन किया तथा विद्वान पंडितो द्वारा सूंदरकांड प्रारम्भ किया ।कार्यक्रम आयोजक राघवेंद्र तिवाडी ने बताया कि ललित मिश्रा व सुनीत मिश्रा को मोती नगर से मंदिर परिषर तक ढोल बजे व पुष्प वर्षा द्वारा सम्मान के साथ लाया गया। कार्यक्रम में राजऋषि अभय समाज के पद अधिकारीयो का पुष्प वर्षा व ढोल बजे के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भगवान को 56 भोग के प्रसाद व 51 दीपक से महा आरती की गई। स्वत्रंतरंता दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह पर विश्व विख्यात संस्था राजऋषि अभ्यसमाज के ललित मिश्रा का महाराजा भर्तृहरि नाटक मंचन में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मान करने पर कार्यंकम में समाज के सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं द्वारा सम्मान किया गया।जिसमे मिश्रा को 71 मीटर लम्बे साफे व स्मृति चिन्ह से स्वागतकिया।। मीटिंग हाँल से कार्यक्रम स्थल तक सडक फूलो की वर्षा से सुगन्धित रही। कार्यक्रम में मिश्रा द्वारा महाराजा भर्तहरि नाटक की प्रसत्तुति दी गई । बाद में सभी भक्तों को राघवेंद्र तिवारी द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कि।। मोती नगर वासी राघवेंद्र तिवारी विशनमीन व महेंद्रसिंह माचाड़ी मीडिया प्रभारी नागपाल शर्मा सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।