एसबीपी राजकीय महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में व्याख्यानमाला आयोजित
एसबीपी राजकीय महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में व्याख्यानमाला आयोजित
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर, एसबीपी राजकीय महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में एक व्याख्यानमाला मंगलवार को आयोजित की गई। प्राचार्य, एसबीपी राजकीय महाविद्यालय डंूगरपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोआरएल गोदारा, कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे न केवल जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थी लाभांवित हो रहे है बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान में नियमित शिक्षा से वंचित वर्ग इसका लाभ उठाकर अपना भविष्य संवार रहे है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर की निदेशका डॉ. रश्मि बोहरा ने कोटा विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विषयों ओर पाठ्यक्रमों का मिश्रित विवरण देते हुए इस बात का प्रसन्नता व्यक्त किया कि विशेष रूप में जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थी हजारों की संख्या में दूरस्थ शिक्षा का उपयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, उदयपुर संभाग डॉ. फरहत बानो ने कुलपति से इस बात का आग्रह किया है कि पाठ्यक्रमों का शुल्क आम आदमी की पहंुच में रखने का प्रयास करे जिससे कि अधिक से अधिक लोग इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय, राज नोबल्स महाविद्यालय, शिवनारायण चौबीसा महाविद्यालय से अनेक व्याख्यता, प्राचार्य व निदेशकगण अपने-अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि डॉ. गौरीशंकर मीणा ने स्वागत उद्बोधन व डॉ. डी के मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निमेष चौबीसा ने किया। यह व्याख्यानमाला वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं दूरस्थ शिक्षा विषय पर आयोजित की गई इस अवसर पर पूर्ण संकाय सदस्य प्रो.आर.एल गरासिया, डॉ. डी.एल.माली, प्रो.के.एल.डिण्डोर, डॉ. सीके जैन, डॉ. दीपक शाह, शादूल चौबीसा तथा डॉ. विवेक मंडोत, जितेन्द्र सिंह राव, कममेन्द्र सिंह सिसोदिया, भारती गहलोत इत्यादित उपस्थित रहे।