शिवपुरी: 11 पंचायत सचिवों द्वारा राशि का आहरण किए जाने पर संबंधित को निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार एमपी

जी हां ये बहुत कम सुनने में आता है घपला करने वाले सेकेट्री या सरपंच निलंबित हुए हैं क्यों कि ये लोग मामूली नहीं होते इनके संपर्क बड़े बड़े नेताओं और पार्टी से जुड़े होते हैं इसलिए आज तक कारवाही इनपर नहीं होती क्यों कि कमीसन नीचे से ऊपर तक सबका फिक्स रहता है इसलिए जांच करने वाले भी सब फिक्स कर लेते और कागजों में सब राईट कर देते है परन्तु आज किसी अधिकारी ने अपनी पॉवर का सही जगह सही काम में सक्ती दिखाई है। जैसा कि आपको पता हो कोई भी सेकेट्री आचार संहिता में काम पूर्ण होने से पहले राशि नहीं निकाल सकता ये सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का आदेश होता है और ये महासह निकाल बैठे इसे इनकी अज्ञानता कही जाए या चुनौती फिर क्या चल गया कानून उल्लगन डंडा। शिवपुरी, 15 जनवरी 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के दौरान 11 पंचायत सचिवों द्वारा राशि का आहरण किए जाने पर संबंधित को निलंबित किया है।

शिवपुरी: 11 पंचायत सचिवों द्वारा राशि का आहरण किए जाने पर संबंधित को निलंबित: रिंकू पंडित KTG समाचार एमपी

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी

शिवपुरी: 

जैसा कि हम सुनते आ रहे हैं की मध्य प्रदेश की अधिकांश पंचायतों में सरपंच और सेक्रेटरी लाखों करोड़ों का घोटाला करते आ रहे हैं पंचायत के किसी व्यक्ति का विकास हुआ हो या ना हुआ हो सरपंच सेक्रेटरी का इन 5 सालों में काफी विकास देखने को मिल जाता है। कहीं प्रगति के नाम पर फर्जी बिल तो कहीं धुंधले प्रिंट वाले बिल लगा दिए जाते हैं और वे इस जांच से बचते आ रहे हैं इसीलिए तो पंचायत चुनाव में लाखों रुपए उम्मीदवार खर्च करते हैं लेकिन जब पकड़े जाते हैं तो भयंकर कार्रवाई का और परिणाम का सामना करना पड़ता है परन्तु यह बहुत कम होता है। आज ऐसी ही कार्रवाई देखने को मिली है जिसस काफी लोग खुश भी हैं कि अगर यही कार्यवाही साल- दो साल में होती रही तो वह दिन दूर नहीं कि पंचायत का काम प्रगति पर होगा और स्वच्छ तरीके से होगा।जैसा कि आपको पता हो कोई भी सेकेट्री आचार संहिता में काम पूर्ण होने से पहले राशि नहीं निकाल सकता ये सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का आदेश होता है और ये महासह निकाल बैठे इसे इनकी अज्ञानता कही जाए या चुनौती फिर क्या चल गया कानून उल्लगन डंडा।

ग्यारह ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

शिवपुरी, 15 जनवरी 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के दौरान 11 पंचायत सचिवों द्वारा राशि का आहरण किए जाने पर संबंधित को निलंबित किया है।
निलंबित पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत माचमोर के रविन्द्र सिंह बुंदेला, ग्राम पंचायत मथना के बलवंत सिंह यादव, ग्राम पंचायत मुढेरी के वीरेन्द्र बारेला, ग्राम पंचायत चमरौआ के सीताराम लोधी, ग्राम पंचायत कैखोदा के अर्जुन सिंह बैश, ग्राम पंचायत बरोद के जवाहर सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत परासरी के भगवत भार्गव, ग्राम पंचायत दर्रोनी के मनोज गुप्ता, ग्राम पंचायत हातोद के नीलेश दुबे, ग्राम पंचायत कपराना के अशोक रावत, ग्राम पंचायत रायपुर के रामगोपाल रावत शामिल है।