शिवपुरी: ग्राम पचावली में विगत ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ एसडीएम कोलारस ने किया निरीक्षण: रिंकू पंडित KTG शिवपुरी एमपी

विगत दिवस क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान को लेकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में राजस्व अमले के साथ सघन सर्वे और मौका मुआयना करते हुए कोलारस विधानसभा के ग्राम पचावली में पहुंचे।

शिवपुरी: ग्राम पचावली में विगत ओलावृष्टि से हुए नुकसान का विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ एसडीएम कोलारस ने किया निरीक्षण: रिंकू पंडित KTG शिवपुरी एमपी
विधायक रघुवंशी के साथ एसडीएम सर्वे करते हुए

शिवपुरी- 

जैसा कि हम सब देख रहे हैं कई दिनों से मौसम ख़राब की समस्या सामने आ रही हैं कहीं पानी पड़ा है तो कहीं ओला व्रस्टी से लोगों का काफ़ी नुकसान हुआ है उसी बीच ओलावृष्टि से काफ़ी फसल भी बर्बाद हुई है। किसान पहले से  अतिवर्षा से ही इतना परेशान था कि उस घाटे से बाहर नहीं आ पाया उसी बीच में ये ओलावृष्टि की मार उस पर पड़ गई।


विगत दिवस क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान को लेकर चिंतित कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में राजस्व अमले के साथ सघन सर्वे और मौका मुआयना करते हुए कोलारस विधानसभा के ग्राम पचावली में पहुंचे जहां पर  भाजपा नेता रामकुमार दांगी द्वारा ग्राम पचावली की फसलों का विधायक श्री रघुवंशी और एसडीएम कोलारस को खेतों पर ले जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करवाया साथ में समस्त कृषक बंधु भी उपस्थित रहेे।