Mp, निजी स्कूलों का बड़ा फैसला, आधी पीस ली जाएगी: देखें पूरी खबर

कोरोना काल में मां-बाप में से किसी भी पालक की गई है जान तो देनी होगी सिर्फ आधी फीस, शिवराज सिंह ने की निजी स्कूलों से अपील

Mp, निजी स्कूलों का बड़ा फैसला, आधी पीस ली जाएगी: देखें पूरी खबर
School image
Mp, निजी स्कूलों का बड़ा फैसला, आधी पीस ली जाएगी: देखें पूरी खबर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में निजी स्कूलों (MP School) ने स्कूल फीस (school fees) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल निजी स्कूलों (private school) द्वारा बच्चों से 2 साल तक आधी फीस ली जाएगी। इस मामले में निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना (corona) में माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोने वाले बच्चों से आधी फीस ली जाएगी।

MP School एसोसिएशन (association) के तहत प्रदेश के CBSE ओर ICSE बोर्ड के 10,000 से ज्यादा स्कूलों को शामिल किया गया है। ऐसे स्कूलों में बच्चों की फीस ली जाएगी। मामले में सचिव बाबू थॉमस (babu thomas) ने कहा कि कोरोना काल के बच्चों के सामने आर्थिक संकट मौजूद हो गया है। वहीं 2 साल में कोरोना से कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है। ऐसी स्थिति में बच्चों की परीक्षा और पढ़ाई ना रुके, इसको लेते हुए निजी स्कूल संचालकों द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।