पत्रकार अशोक माली पर बजरी माफिया द्वारा किये गए हमले की निष्पक्ष जांच हेतु दिया ज्ञापन

उपखंड अधिकारी नीमकाथाना बृजेश गुप्ता को ज्ञापन देते कार्यकर्ता

पत्रकार अशोक माली पर बजरी माफिया द्वारा किये गए हमले की निष्पक्ष जांच हेतु दिया ज्ञापन
जय महात्मा फूले कार्यकर्ता ज्ञापन देते हुए
पत्रकार अशोक माली पर बजरी माफिया द्वारा किये गए हमले की निष्पक्ष जांच हेतु दिया ज्ञापन

केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ, सीकर
5 अगस्त 2021,नीमकाथाना।सिरोही जिले के शिवगंज शहर में पत्रकार अशोक माली के साथ में बजरी माफिया द्वारा किए गए हमले की  निष्पक्ष जांच हेतु उपखंड  अधिकारी बृजेश गुप्ता को दिया ज्ञापन।
    जय महात्मा फुले नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष धीरज सैनी ने बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज शहर में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक माली द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ न्यूज़ चलाने के कारण बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली को मारने के लिए 21 जून शाम को फोन किए फोन नहीं उठाने पर 21 जून की रात्रि को बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली की सिरोही जिले के शिवगंज शहर में गोकुल वाडी मोहल्ले में गली नंबर 3 मैं अपने घर के बाहर खड़ी बजाज डिस्कवर कंपनी की  RJ22 SH 9861 मोटरसाइकिल को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गनीमत रही कि पत्रकार अशोक माली फोन करने पर उनके पास नहीं गए नहीं तो उनकी भी जान से मार देते
जय महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में मुख्यमंत्री श्रीमान् अशोक गहलोत साहब निवेदक हैं कि पत्रकार अशोक को न्याय मिले एवं दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं पत्रकार मालिक को उसका हर्जाना दिया जाए ।
इस घटना के संदर्भ में पत्रकार अशोक माली द्वारा शिवगंज थाने में 22 जून को ही यह दर्ज करवा दी थी एफ आई आर नंबर 96 धारा 435 लगाई गई है लेकिन शिवगंज थाने में भी उचित कार्रवाई नहीं हुई तब माली ने जांच के लिए एसपी को गुहार लगाकर अनुसंधान सिरोही ट्रांसफर किया फिर भी आज तक कार्रवाई नहीं हो रही है अतः मुख्यमंत्री श्रीमान् अशोक गहलोत जी  से इस संदर्भ में निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करवाने का निर्देश दिलाया जाये।ज्ञापन देने वाले जय महात्मा फुले ब्रिगेड प्रदेश संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष व टीम जननायक (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) सदस्य राजस्थान - धीरज सैनी (मावंण्डा वाले )  , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बंटेश सैनी , एडवोकेट मुकेश सैनी , एडवोकेट फतेह सिंह सैनी , सुनिल सैनी (गणेश्वर )  पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सैनी (गुहाला) , निंशान्त सैनी , एडवोकेट सुभाष सैनी , एडवोकेट सुरेश सैनी , एडवोकेट नरेंद्र सैनी ।