पहाड़ी पुलिस ने 50 हजार की फिरौती वाले को किया गिरफ्तार

गौ तस्कर ने कट्टे से फायर कर के उस को बंधक बनाया और उसके पिता से 50 हजार की मांगी फिरोति

पहाड़ी पुलिस ने 50 हजार की फिरौती वाले को किया गिरफ्तार
पहाडी़ भरतपुर राजस्थान

पहाड़ी पुलिस ने 50 हजार की फिरौती वाले को किया गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

पहाड़ी भरतपुर राजस्थान पहाड़ी पुलिस ने 50 हजार की फिरोती लेकर अपहृत युवक को छोडने मामले में फरार गोतस्तकर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस के अनुसार घाटमीका निवासी मुफीद पुत्र महबूब मेंव जो गोतस्करी का कारोबार करते है । जिसको घाटमीका व धीमरी के बीच रास्ते से अपहण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । गौरतलब है कि थाने के गांव हुजरामाजरा निवासी रोबिन पुत्र शौकत मेंव ने 27 मार्च 2021 को दर्ज रिर्पोट में बताया है की वह 26 मार्च को घर से बाइक पर पुन्हाना हरियाणा बाजार जा रहा था । रावलका व फतेहपुर के बीच पिकअप मे करीब 20 आदमी थे । जिनमें से एक व्यक्ति ने खिडकी से बाहर मुँह निकाल कर जान से मारने की नीयत से कटटे से फायर किया । फायर का बचाव कर बाइक को रोक लिया । पिकअप मे से फारूख महबूब जाकर उस्मान मन्नान पुत्र अरजन मुफीद कम्मा पुत्र महबूब जाकिर अजरू पुत्र फारूख मेव निवासी घाटमीका सारूप पुत्र नामलूम मेंव निवासी हरियाणा लुहिगं व अन्य 8 से 10 आदमी उतर कर आऐ मुझे जबरदस्ती पिकअप मे पटकर अपहण कर बाइक सहित घाटमीका मे लाकर फारूख के घर में बंद कर दिया । जहॉ लाठी डंण्डो से मारपीट की जेब से मोबाइल 5000 रूपये छीन लिए । आरोप है की पिता को फोन कर 50 हजार रूपये की मांग की पिता द्वारा 50 हजार रूपये सौप देने के बाद उसे छोडा गया । रिर्पोट में बताया है कि आरोपीयो का बड़े स्तर पर गौकसी का करोबार चलता है ।