फौजी का परिवार ही सुरक्षित नहीं है फौजी के परिवार पर दबंग लोगों ने हमला कर दिया

फौजी के मकान में लगे बाउंड्री वॉल को दबंग लोगों द्वारा तोड़ दिया गया मामले को लेकर फौजी के परिजन मेहंदीपुर बालाजी थाना भी पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत भी दी है लेकिन पुलिस भी इसे लेकर सुस्त नजर आ रही है

फौजी का परिवार ही सुरक्षित नहीं है फौजी के परिवार पर दबंग लोगों ने हमला कर दिया
दौसा राजस्थान

फौजी का परिवार ही सुरक्षित नहीं है फौजी के परिवार पर दबंग लोगों ने हमला कर दिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

दौसा राजस्थान दौसा जहां एक फौजी देश की रक्षा करता है और देश को सुरक्षित रखता है फौजी की देशवासी सुरक्षित रहते हैं लेकिन यहां फौजी का परिवार ही सुरक्षित नहीं है हम बात कर रहे हैं मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के डैण्डा गांव की लिलक्या ढाणी की जहां फौजी के परिवार पर दबंग लोगों ने हमला कर दिया जिसमें फौजी के माता पिता घायल हो गए और उनके चोट भी आई है तथा फौजी के मकान में लगे बाउंड्री वॉल को दबंग लोगों द्वारा तोड़ दिया गया मामले को लेकर फौजी के परिजन मेहंदीपुर बालाजी थाना भी पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत भी दी है लेकिन पुलिस भी इसे लेकर सुस्त नजर आ रही है और कार्रवाई भी नहीं कर रही है फौजी के पिता मिश्रीलाल ने बताया कि की उनका बेटा फौज में नौकरी करते हैं और वह देश की रक्षा कर रहे हैं लेकिन यहां पर दबंग लोगों द्वारा परिवार पर हमला कर दिया ।