पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन के नकली मालिक बनकर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया
थाना अधिकारी डॉं. हनवंतत सिंह ने बताया कि मनीष कुमार गर्ग ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया था कि ललित कुमार वैष्णव से उसने एक जमीन खरीदने का इकरार ₹ 43 लाख रूपये में किया था
![पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन के नकली मालिक बनकर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया](https://ktgsamacharindia.in/uploads/images/2022/01/image_750x_61df08f15f7b4.jpg)
पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन के नकली मालिक बनकर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजसमंद राजस्थान राजसमंद जिले की राजनगर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन के नकली मालिक बनकर जमीन बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने दो अभियुक्त और एक महिला को गिरफ्तार किया है । राजनगर थाना अधिकारी डॉ हनवंतत सिंह ने बताया कि मनीष कुमार गर्ग ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया था कि ललित कुमार वैष्णव से उसने एक जमीन खरीदने का इकरार ₹ 43 लाख रूपये में किया था । ललित कुमार वैष्णव ने इस जमीन का इकरार सोन कंवर और उषा कंवर के साथ पहले से किया हुआ था जिसके लिए उसे ₹ 3 लाख रुपए भी दिए थे और बाकी रकम रजिस्ट्री के समय चुकाने का वादा किया था । जब मनीष कुमार ने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की तो सोन कंवर और उषा कंवर ने यह जमीन अपनी बताते हुए कब्जा देने से इनकार कर दिया । इस प्रकरण की जांच करते हुए राजनगर पुलिस ने चुन्नी लाल गमेती संजय पालीवाल और डमी महिला को गिरफ्तार किया है जिन्होंने राजसमंद और उदयपुर में फर्जी दस्तावेजों से ज्यादा जमीन बेचने कबूल किया है अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है ।