प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
पेपर लीक होने से 26 लाख परीक्षार्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेपर आउट करने वाले अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है राजस्थान सरकार वास्तविक अपराधियों तक जांच को नहीं पहुंचने देना चाहती है कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का सीधा हाथ है
प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को ज्ञापन दिया । प्रदेश कोषाध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में रीट की परीक्षा में पेपर आउट होने और काँग्रेस की संलिप्तता होने के विरोध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर में 1 फरवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया । सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक अमानवीय व्यवहार कर लाठी चार्ज करके बेवजह कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी की गई । जिससे पार्टी के 34 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई हैं । इस घटनाक्रम की अलवर भाजपा किसान मोर्चा दक्षिण कड़े शब्दों में निंदा करता है । उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने से 26 लाख परीक्षार्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है । कांग्रेस सरकार के राज में लाइब्रेरियन आर.ए.एस जेईएन पटवारी रीट परीक्षा सहित अन्य सभी परीक्षाओ में जमकर धांधली हुई हैं । जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का सीधा हाथ है । वही कांग्रेस के कुछ नेताओं का पेपर आउट करने वाले अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है । जिसके कारण राजस्थान सरकार वास्तविक अपराधियों तक जांच को नहीं पहुंचने देना चाहती है ।