जम्मू-कश्मीर मे सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा दलों का आतंकवादियों का सफाया जारी लत करे तो इबे के पांच आतंकवादि मारे गए

जम्मू-कश्मीर मे सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया एक जवान शहीद
पुलवामा मुठभेड़

ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों का सफाया जारी है. कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ आज समाप्त हो गई, जिसमें सेना ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया और संघर्ष के दौरान एक जवान शहीद हो गया।एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद घेर लिया।ऑपरेशन उस समय झड़प में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलियों की बौछार से जवाबी कार्रवाई की। ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए।आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने पांच आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है l इससे पहले बुधवार को कश्मीर के कुलगाम में तीन आतंकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन में सेना के दो जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।भारतीय सेना ने कहा है कि कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे की मुहिम जारी रहेगी और ऐसे तत्वों को कभी छोड़ा नहीं जाएगा l