एचआईवी पोजिटिव लोगो का राज्य स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल (एमपीएसएसीएस), गुजरात स्टेट नेटवर्क ऑफ पीपल लिविंग विथ एचआईवी एड्स (जीएसएनपीप्लस), सूरत, एआईवी एड्स अलायन्स दिल्ली एवं नेशनल कोइलेशन ऑफ़ पीपल लिविंग विथ एचआईवी एड्स दिल्ली के समन्वय में मध्यप्रदेश में विभिन्न जिलो में निवास करने वाले कुल 35 लोगों का उज्जैन में सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राज्य स्तरीय कोइलेशन का गठन किया गया। जिसकी कार्यकारिणी समिति के 9 सदस्यों का चयन हुआ। मध्य प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी (आईएएस), उज्जैन जिले के जिला विधिक सहायता प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार जैन, एचआईवी एड्स अलायन्स दिल्ली से चन्द्रमोलिका ने संगठन के सदस्यों को हर सम्भव सहयोग देने के आश्वासन दिया एवं बधाई देते हुए सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को अग्रसित किया है। ऐसे समय में प्रदेश एचआईवी पॉजिटिव लोगो ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के इस अवसर पर शपथ ली कि मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों को कोई भी मामला नहीं बताऊंगा या प्रकट नहीं करूंगा जो मेरे विचार के तहत लाया जाएगा या मुझे उक्त आयोग के अध्यक्ष/सदस्य के रूप में जाना जाएगा। सिवाय इसके कि मेरे कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए आवश्यक हो सकता है अध्यक्ष/सदस्य के रूप में। है। प्रदेश में एचआईवी पॉजिटिव समुदाय के लोगो के लिए यह उत्कृष्ट एवं गोरवमय है।