गुंदी के पेड़ से लटका हुआ मिला ऑटो चालक का शव, सदर थाना क्षेत्र का मामला
गुंदी के पेड़ से लटका हुआ मिला ऑटो चालक का शव, सदर थाना क्षेत्र का मामला
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। गुंदी के पेड़ से लटका मिला ऑटो रिक्शा चालक का शव, सदर थाना क्षेत्र का मामला। जानकरी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र गुमानपुरा गांव निवासी कांजी पुत्र हीराजी कोटेड 48 साल का अपने ही पुराने घर के बाहर गुंदी पेड़ रस्सी से लटका हुआ मिला। परिवार जनों ने बताया कि बीती रात कांजी कोटेड अपना ऑटो लेकर घर लौटा। रात करीब 8 बजे परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद घर के बहार खड़े ऑटो की साफ सफाई कर रहा था। मंगलवार सुबह अपने पुराने घर के बाहर गुंदी के पेड़ पर रस्सी पर लटका हुआ पाया गया। सुबह जितेंद्र ने देखा जिसकी जानकारी अपने परिवार को दी। सूचना मिलते ही मोके पर सदर थाना क्षेत्र से जाब्ता पहुँचा। शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया।