गो सेवा भी ईश्वर की भक्ति समान - शिवशंकर दास महाराज
गो सेवा भी ईश्वर की भक्ति समान - शिवशंकर दास महाराज
गौ सरंक्षण को लेकर सभापति ने राम बोला मठ के महंत से की मुलाकात
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर - नगरपरिषद के गो एवं पर्यावरण सरंक्षण को लेकर सभापति अमृत कलासुआ,उपसभापति सुदर्शन जैन सहित पार्षदों ने शहर के राम बोला मठ के महंत शिवशंकर दास महाराज से मुलाकात की। इस अवसर पर सभापति कलासुआ ने कहा कि परिषद द्वारा गो एवं पर्यावरण सरंक्षण को लेकर जन अभियान शुरू किया है जिसमें आध्यात्मिक गुरुओं के आशीर्वाद से इस अभियान कि शुरुवात करने हेतु हमने योजना बनाई है इस संदर्भ में ही शहर के समस्त आध्यात्मिक गुरुओं से मिलने का क्रम रखा गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गो पालन केवल गावों तक ही सीमित रह गया है आज भी गांव में घरों में गाय को पालना शुभ माना जाता है पर बढ़ते शहरीकरण के कारण आज शहर में गो केवल नाम मात्र की रह गई है पर शहर में भी गाय को गोपालक द्वारा गायो को खुल्ला छोड़ा जा रहा है और गाय बाहर गुमते हुए भोजन न मिलने कारण पॉलीथिन खा रही है इसी चीज को रोकने के लिए परिषद द्वारा गो सरंक्षण अभियान शुरू किया गया है । सभापति ने बताया कि शहर में लावारिश हालत में गुमने वाली गायो को गोशाला में छोड़ा जा रहा है पर कई गाय जो लावारिश हालत में शहर में गुम रही थी उसने भोजन न मिलने के कारण पॉलीथिन खाया और वह जल्दी बीमार होकर मर जाती है ऐसे में परिषद द्वारा पॉलीथिन को रोकने हेतु आमजन को कपड़ों की थैलियां बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है और आमजन को पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु रोको टोको अभियान शुरू किया गया है। सभापति ने बताया कि ये पॉलीथिन गाय के लिए हानिकारक है ही और ये पॉलीथिन पर्यावरण के लिए भी इतना ही हानिकारक है इसलिए इस अभियान को जन अभियान बनाने हेतु परिषद द्वारा गो एवं पर्यावरण सरंक्षण अभियान की शुरुवात की है। इस पर मठाधीश शिवशंकर दास ने कहा कि परिषद द्वारा जो अभियान शुरू किया गया वह धर्म के लिए भी शुभ है, धर्मो में भी गो सेवा को ईश्वर की सच्ची भक्ति कहा गया है और आमजन अनजाने में ही पॉलीथिन का उपयोग कर गाय एवं पर्यावरण का विनाशक बन रहा है। महाराज ने कहा कि परिषद के इस अभियान हेतु राम बोला मठ 1000 कपड़ों की थैलियां देगा और आमजन को कपड़ों की थैलियां बनाने और उसके उपयोग हेतु प्रेरित करेगा। वहीं समाजसेवी गोविंद चोबीस ने भी परिषद के इस अभियान में समाजसेवी लोगो को जोड़ते हुए इस अभियान को सफल बनाने की बात कही। इस अवसर पर उपसभापति सुदर्शन जैन,समाजसेवी गोविंद चोबीसा,पार्षद बाबूलाल श्रीमाल,राजीव चोबिसा सहित अन्य मौजूद रहे।