भाईचारा एकता मंच के पूरे हुए पचास हजार सदस्य महिलाओं ने फूल बिखेर कर किया पदाधिकारियों का स्वागत

भाईचारा एकता मंच के पूरे हुए पचास हजार सदस्य  महिलाओं ने फूल बिखेर कर किया पदाधिकारियों का स्वागत

रुद्रपुर...भाईचारा एकता मंच के 50000 सदस्य बनने पर कृष्णा कॉलोनी में आयोजित बैठक में संगठन की महिलाओं ने पदाधिकारियों सहित केंद्रीय अध्यक्ष का फूल बिखेरकर स्वागत किया वही बैठक में संगठन के सभी सदस्यों को एकजुटता के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने पर केंद्रीय अध्यक्ष ने बधाई दी उल्लेखनीय है कि गैर राजनीतिक रूप से संचालित संगठन भाईचारा एकता मंच के आज उत्तराखंड में 50,000 वही उधमसिंह नगर में 31,000 सदस्य बन गए हैं ट्रांजिट कैंप की कृष्णा कॉलोनी में आयोजित हुई संगठन की बैठक में संगठन की महिलाओं ने मंच के पदाधिकारियों सहित केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार का फूल बिखेरकर स्वागत किया इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच के सभी सदस्य उनका परिवार हैं और आज इतनी बड़ी तादाद में संगठन के सदस्य बने हैं इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं साथ-साथ उन्होंने संगठन में जुड़े सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि भाईचारा एकता मंच संगठन के हर सदस्य के साथ खड़ा है जिला अध्यक्ष सुमन पन्त महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी जिले की उपाध्यक्ष ममता श्रीवास्तव महानगर की उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव महानगर की सचिव प्रेमवती सहित बैठक में पहुंचे सभी पदाधिकारियों का संगठन की महिलाओं ने फूल बिखेर कर स्वागत किया और निरंतर संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया बैठक मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला कमेटी से आए सभी नवनियुक्त भाईचारा एकता मंच के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई थी बैठक में संगठन के विजय कुमार गुप्ता ,सत्यजीत सरकार ,अवनी राय, सीमा शर्मा ,ममता विश्वास, मीना कुमारी ,सोमवती ,आरती वैद्य, रुचिता राजपूत, रचना राय, सुशीला, शांति देवी ,रूबी, माया ,संध्या गायन, मीनू, दीपा राय, जयंती राय, कृष्ण मिश्रा, सुप्रिया ,नन्ही देवी, मीना, सीता, सोमवती, शीला, हरदेई,नमिता आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।