दलितों को समाज में बेहतर स्थान दिलाने के लिए बसपा का गठन हुआ

बसपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

दलितों को समाज में बेहतर स्थान दिलाने के लिए बसपा का गठन हुआ
दलितों को समाज में बेहतर स्थान दिलाने के लिए बसपा का गठन हुआ
- बसपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बहुजन समाज पार्टी जिला देवास के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को मालवी सेन समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। विधानसभा कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंजारे ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि एमएलसी, प्रदेश प्रभारी अंतरसिंह राव एवं विशेष अतिथि झोन प्रभारी हेमराज परमार, मदनलाल सोलंकी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दरियाव सिंह मालवीय ने की। सम्मेलन से पूर्व उज्जैन रोड़ तिराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। मुख्य अतिथि श्री राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काशीराम जी ने दलित, शोषित, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूरों को समाज में बेहतर स्थान दिलाने के लिए बसपा का गठन किया। उन्होंने गांव-गांव घूम कर एक मिशन के तहत हम सभी लोगों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। अब उसी को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगे बढ़ाते हुए दलित शोषित, गरीब, अल्पसंख्यक एवं सर्व समाज को उनका हक दिलाने का कार्य किया है। आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मायावती के कार्यकाल में किये गये कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है। वर्तमान सरकार की जनविरोधी कार्यों को भी जन-जन तक पहुंचाकर अपने मिशन को आगे बढ़ाकर 2022 के चुनाव को जीत कर बसपा की सरकार बनाना है। भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ शोषण किया है। इसके अलावा कुछ नही। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश भिलाला, जिला महासचिव मुकेश रावत, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल शिंदे, राजकुमार सोनगरा प्यारेलाल बंजारे, राजेश नागर, हारेन्द्र बौद्ध, हेमंत मालवीय, रामदयाल वर्मा, कल्याण सिंह अंवलावदिया सहित जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।