यूपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक से लूटी गई कार्बाइन गन मैग्जीन 16 कारतूस बरामद किये

अंतरराज्यीय सौरभ गुर्जर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

यूपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक से लूटी गई कार्बाइन गन मैग्जीन 16 कारतूस बरामद किये
भिवाड़ी अलवर राजस्थान

यूपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक से लूटी गई कार्बाइन  गन मैग्जीन 16 कारतूस बरामद किये

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

भिवाड़ी बाबा मोहनराम मंदिर मिलकपुर गुर्जर भिवाड़ी में यूपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक से लोडेड कार्बाइन गन लूटने की घटना का पर्दाफाश करते हुए भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय सौरभ गुर्जर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है । साथ ही लूटी गई कार्बाइन मय मैगजीन 16 कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो बुलेट बाइक भी बरामद की है । सात लोगों की गेंग ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था आरोपी दीपक पुत्र कृष्ण गुर्जर उर्फ टील्वा टोंगर गुर्जर प्रिंस पुत्र धीरज टोंगर गुर्जर निवासी मछघर थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा व अंकित पुत्र राजेन्द्र लांबा जाट निवासी महावीर पुलिस कॉलोनी गली नं. 3 थाना बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद है । थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि 26 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष जिला हापुड़ यूपी गैंग रेखा नागर के बाबा नराम मंदिर किया में दर्शन के बाद वापस जाने से पूर्व उनके गनमैन सहायक उप निरीक्षक यूपी पुलिस कालूराम से बाइक सवार बदमाशों ने कार्बाइन मशीन मय मैग्जीन व कारतूस लूट ली थी । मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया । टीम सदस्यों ने घटना स्थल मिलकपुर मंदिर व बाबा मोहनराम खोली मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले । जिसमें तीन युवक घटना को अंजाम देते नजर आए । तकनीकी टीम ने दोनों मंदिर तथा इनके बीच के रास्तों के बीटीएस डाटा प्राप्त किए तथा घटना के दिन बीटीएस में आए नंबरों का गहनता से तकनीकी विश्लेषण करने पर कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर चिन्हित किए गए । जिनके आने व जाने के रूट निर्धारण के लिए तीन दिन तक करीब 100 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए । जिससे घटना को अंजाम देने वाले सात बदमाशों का 2 बुलेट बाइक तथा 1 स्कूटी से घटना के बाद गांव मछघर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा में जाना पाया ।