*भारतीय जनता पार्टी मंडल घटिया की मंडल विस्तारक समिति की बैठक संपन्न*
*भारतीय जनता पार्टी मंडल घटिया की मंडल विस्तारक समिति की बैठक संपन्न*
भारतीय जनता पार्टी मंडल घटिया की मंडल विस्तारक समिति की बैठक आज दिनांक को ग्राम घटिया के आदिच्या ब्राह्मण धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें मंडल विस्तारक के रूप में पधारे करण सिंह जी गुज्जर, मंडल के प्रभारी एवं जिले के महामंत्री नाहर सिंह जी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी जलवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्राम सिंह कराड़ा , दिगपाल सिंह जी उपस्थित रहे जिला महामंत्री नाहर सिंह जी द्वारा मंडल में कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं के प्रवास का कार्यक्रम विस्तार पूर्वक बताया जिसमें आवास और प्रवास समिति, सूचना समिति, पायलट समिति ,आदि का गठन कर उनके कर्तव्यों से उनका परिचय करवाया।
साथ ही साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा संजू जी राणा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई ।
कार्यक्रम का संचालन मूलचंद जी पाटीदार ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री अंबाराम राजोरिया ने माना ।
यह जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी नवीन कुशवाह के द्वारा दी गई।