राज्य मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
केन्द्र व राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं तथा सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालयों में आम जनता के लिये पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करायें- राज्य मंत्री।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 07 मई/मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में शनिवार को एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों, अपराध एवं कानून व्यवस्था का निरीक्षण एवं समीक्षा, महिला सम्बन्धी अपराधों पास्को एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत मामलों में विवेचना तथा अभियोजन की प्रगति, अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अपराधों के क्रम में पंजीकृत मामलों की विवेचना तथा अभियोजन की प्रगति एवं गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत चिन्हित अपराधी/माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं को सुनें एवं उसका निस्तारण ससमय सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण, महिलाओं पर अपराध नियंत्रण, दहेज, घरेलू हिंसा, अपराधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकास से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखायी दे तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये।
राज्य मंत्री ने बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाये जाय, जन शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास, ग्रामीण पाइप पेयजल, सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति वितरण, दुग्ध विकास समितियाँ, स्कूल चलों अभियान, विद्युत शिकायत निस्तारण/बकाया की वसूली, गोवंश आश्रय स्थल, निराश्रित गोवंशों का संरक्षण, पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग योजना, पीएम फसल बीमा योजना, नहरों में पानी आपूर्ति, शिल्ट सफाई, सामुदायिक शौंचालय, पंचायत भवन, अमृत योजना, पीएम आवास शहरी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की प्रगति आदि गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने जनपद में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, अनुसूचित जाति/जन जाति उत्पीड़न, पास्को एक्ट, आम जनों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, गोवध/पशु क्रूरता अधिनियम, गिरोहबन्द अधिनियम, रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस विभाग व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसील व ब्लाक स्तर के अधिकारी जिला मुख्यालय पर नहीं, बल्कि तहसील, ब्लाकों में रहकर की जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। राज्य मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धी विवादों को राजस्व एवं पुलिस टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करायें।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सभी लेखपालों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं का का निस्तारण लेखपाल स्तर से ही कराने का प्रयास करें, क्योंकि अधिकांश समस्याएं स्थानीय स्तर पर लेखपाल के गलत रिपोर्ट लगाने से सम्बन्धित होती हैं। मंत्री जी ने कहा कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष सभी तहसीलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह प्याऊ/मटका लगवाएं।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि संवेदना और आत्मीयता के साथ आम जनता से बात करें। तार्किकता से बात कर उन्हें पूर्ण विश्वास दिलायें कि उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने धन्यवाद दिया। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने करते हुए विभागवार निर्धारित लक्ष्य एवं प्रगति के बारे में प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 आर.ए. वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।