सिंगरौली पुलिस का विशेष अभियान: 7 दिन में 1445 वाहन चालकों पर कार्यवाही, ₹8.04 लाख जुर्माना वसूला

सिंगरौली पुलिस का विशेष अभियान: 7 दिन में 1445 वाहन चालकों पर कार्यवाही, ₹8.04 लाख जुर्माना वसूला
सिंगरौली पुलिस का विशेष अभियान: 7 दिन में 1445 वाहन चालकों पर कार्यवाही, ₹8.04 लाख जुर्माना वसूला

सिंगरौली पुलिस का विशेष अभियान: 7 दिन में 1445 वाहन चालकों पर कार्यवाही, ₹8.04 लाख जुर्माना वसूला

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से 8 से 22 सितंबर तक चल रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस ने सिर्फ 7 दिनों में 1445 वाहनों पर कार्यवाही कर ₹8,04,500 का जुर्माना अधिरोपित किया।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरलोडिंग, तेज गति, गलत साइड, बिना लाइसेंस व मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने जैसे नियम उल्लंघनों पर कार्यवाही की गई।

प्रमुख कार्यवाहियां 

बिना हेलमेट दोपहिया वाहन - 610 चालान, ₹1,83,000 जुर्माना

बिना सीट बेल्ट - 512 चालान, ₹2,56,000 जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाना- 10 चालान, ₹1,10,000 जुर्माना

ओवरलोडिंग -82 चालान, ₹1,05,000 जुर्माना

अन्य नियम उल्लंघन -83 चालान, ₹41,000 जुर्माना

इसके अलावा बिना लाइसेंस, बिना परमिट, बिना फिटनेस और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित शासन की योजनाएँ जैसे राहगीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना, कैशलेस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। चौराहों, पेट्रोल पंपों, पार्कों और शासकीय कार्यालयों में फ्लेक्स-बैनर लगाए गए ताकि अधिक से अधिक आमजन तक जानकारी पहुँचे।सिंगरौली पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा में सहयोग देने की अपील की है।