दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में 16 और 17 वर्षीय दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
13 सितंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ओडगड़ी जंगल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने दो बालिकाओं और उनके रिश्तेदार पर हमला कर मोबाइल लूट लिया तथा जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालिकाओं को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल बैढ़न भेजा। महिला निरीक्षक आराधना सिंह परिहार ने पीड़िताओं से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी उन्हें और उनके रिश्तेदारों को मोटरसाइकिल से जबरन जंगल में ले गए। वहां चारों के साथ मारपीट कर दो मोबाइल, पर्स और 550 रुपये लूट लिए। आरोपियों ने दोनों बालिकाओं से बलात्कार भी किया और फरार हो गए।
ये आरोपी हुये गिरफ्तार
पुलिस ने सायबर सेल और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं
1. विश्वामित्र साकेत (23 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश साकेत
2. राजेश साकेत (22 वर्ष) पुत्र रामरक्षा साकेत
3. रोहित साकेत (22 वर्ष) पुत्र रविचंद साकेत, सभी निवासी ओडगड़ी, थाना बरगवां।
पुलिस ने विश्वामित्र साकेत के पास से घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹20,000) और रोहित साकेत के पास से लूटा गया जियो मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस कार्रवाई
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मो. समीर, निरीक्षक आराधना सिंह परिहार, उनि. इन्द्रलाल माझी, उनि. पवन सिंह (सायबर सेल), प्रआर. फूल सिंह बैस, आरक्षक अरविन्द यादव, औरिस गुर्जर, प्रशांत सिंह बघेल, आर. प्रशांत केशरी (सायबर सेल) और महिला आरक्षक कीर्ति कुशवाहा की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री ने त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी टीम को ₹10,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।