बांध में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद बरगवां क्षेत्र में छाया मातम

बांध में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद बरगवां क्षेत्र में छाया मातम

बांध में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद  बरगवां क्षेत्र में छाया मातम
बांध में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद बरगवां क्षेत्र में छाया मातम

बांध में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद

बरगवां क्षेत्र में छाया मातम

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र में बुधवार को बांध में डूबे युवक का शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान गणेश नामदेव (उम्र 30-32 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 15 के रूप में हुई है।

बुधवार को युवक नहाने के दौरान बांध में डूब गया था। हादसे के बाद से ही पुलिस और एसडीईआरएफ टीम उसकी तलाश में जुटी थी। अंधेरा होने के कारण बुधवार शाम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया और करीब कुछ घंटों की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे गणेश का शव बरामद कर लिया गया।

शव मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे बरगवां क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन और एसडीईआरएफ की तत्परता से शव को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन यह हादसा पूरे क्षेत्र को गमगीन कर गया।