बैराड़: बिना रजिस्ट्रेशन की कांस्ट्रेक्शन की दुकानें, लूट मचाती हुई।

ना ही रजिस्ट्रेशन ना ही पक्का बिल, दुकानों पर नाम नंबर तक नहीं है, माल का बखेड़ा इतना कि पड़ोसियों की दुकानें भी नहीं दिखती जिससे परेशान है पड़ोसी दुकानदार।

बैराड़: बिना रजिस्ट्रेशन की कांस्ट्रेक्शन की दुकानें, लूट मचाती हुई।
फाइल फोटो बूढ़दा बाले की कांट्रेक्शन की दुकान बैराड़

रिंकू पंडित शिवपुरी KTG समाचार ब्यूरो रिर्पोट: 

शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में लम्बे अरसे से कांट्रेक्शन की दुकानें खुली हुई है जिनका आज तक कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है साथ ही ग्राहकों को न पक्का बिल दिया जाता है जिससे मनमानी मूल्य पर सामान बेचा जाता है। जब बिल मांगा जाता है तो जवाब कुछ इस प्रकार आता है "अटक रही हो तो लो नहीं आगे का रास्ता नापो।" चूकी ग्राहक की मजबूरी है शिवपुरी, ग्वालियर से भाड़ा लगा कर माल ला नहीं सकता। सासन की छापा मार कारवाही की खबर सुनते ही दुकानें बंद कर भाग जाते हैं। और बिना पक्का बिल बनाने से राष्ट्रिय कर से भी बचे रहते हैं। सरकार को चूना लगाकर आज तक की अचल सप्तियां अर्जित कर रहे हैं। ग्राहकों में से एक रिंकू ओझा ने बताया कि जब हमारी प्रधान मंत्री आवास मंजूर हुई तो मेरे साथ सैंकड़ों लोगों के घर बनने थे सबकी किस्त लगभग आ चुकी थीं इसी बीच हम सरिया वा सीमेंट लेने मुकेश गुप्ता बूढ़दा वाले के पास गया तो माल की सोटेजी बता कर 61रु/kg का सरिया 68रु/ kg में दिया गया बिल मांगने पर कहीं और से ले लो की धमकी दी साथ ही कहा अटके तो लो और देखो चुकी हमारी कुटिया बरसों में सासन ने मंजूर की बाहर से सामान लाने ना पैसा न समय था हमारी मजबूरी थी सामान लेना। दूसरे ग्राहक सचिन परासर ने बताया कि बैराड़ में और कहीं सरिया मिल नही रहा था तो जब मैं सरिया लेने गया तो सरिया लेने के बाद मैने पक्का बिल मांगा तो बिल नहीं दिया जब मैने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ़ोन पे, गूगल पे से पैसे भेजने की कही तो खुद का QR कोड नहीं दिया बल्कि किसी संजीव धाकड़ जिसकी ट्रांजेक्शन आई डीT2405241128376846282735 है बो नंबर दिया जिससे राष्ट्रिय कर से बचा जाए और हमने उसी आईडी पर ट्रांजेक्शन किया। आस पास के पड़ोसी दुकान बालों से जानकारी ली तो बताया सीमेंट, सरिया, पाइप दुकान के आगे डला रहता है जिससे राहगीरों और ट्रेक्टर खड़े रहने से जाम की स्तिथि पैदा होती है साथ ही हमारी दुकानें इनके सामान से डक चुकी हैं हमारा धंधा पानी चलना मुस्किल हो रहा है। 

जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार दृगपाल सिंह बैश ने कहा हमें आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है हम जांच कर उचित कारवाही करेंगे।