काली बाबा धाम में कंबल वितरण चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का आयोजन
काली बाबा धाम में कंबल वितरण चिकित्सा शिविर एवं भंडारे का आयोजन
रायबरेली के सताव विकासखंड के दल्ली खेड़ा गांव मेंश्री काली बाबा हवन परिवार के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी १/०१/२०२४ दिन सोमवार को श्री काली बाबा के पवित्र धाम में २०१ विधाओं को कम्बल वितरण कार्यक्रम विशाल भंडारे का आयोजन और *डॉक्टर ओपी चौधरी हॉस्पिटल लखनऊ* के योग्य चिकित्सको की पूरी टीम द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा। इस शिविर में जरूरत मंद लोगो को मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा की व्यवस्था की की गई है।।।।
अतः आप सभी लोग ज्यादा ज्यादा संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाए।।।
अतः श्री काली बाबा हवन परिवार का कहना है की समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कराए जाते हैं और आगे भी कराए जाएंगे
Dhananjay Singh Kachhwaha
