भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद पोहरी विधानसभा में कर दूंगा समाप्त: कैलाश कुशवाहा

-मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके बीच, आपके साथ हमेशा रहूंगा।

भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद पोहरी विधानसभा में कर दूंगा समाप्त: कैलाश कुशवाहा
कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह सभा संबोधन फाइल फोटो।

भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद पोहरी विधानसभा में कर दूंगा समाप्त: कैलाश कुशवाहा

-मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके बीच, आपके साथ हमेशा रहूंगा

फोटो सहित

रिंकू पंडित ब्यूरो रिपोर्ट शिवपुरीl

पोहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ता से साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इस दौरान जनता द्वारा उन पर खूब प्यार और आशीर्वाद लुटाया जा रहा है। कैलाश कुशवाहा संपर्क, संवाद, समन्वय, संवदेनशीलता और सुशासन के आधार पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वह कांग्रेस द्वारा घोषित की गई योजनाओं को भी लोगों को बता रहे हैं। मंगलवार  दो दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क के दौरान बताया कि कांग्रेस सरकार आने पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक कृषि ऋण माफ किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की लाड़ली बहना योजना से बेहतर योजना हमारी कांग्रेस ने दी है जिसका नाम है नारी सम्मान योजना जिसे आम आदमी अच्छी तरह समझ रहा है और लाड़ली बहना भी समझ रही हैं। शिवराज सिंह जी यदि लाड़ली बहना को लाड़ली बहना समझ रहे होते तो यह पाँच साल और दस साल पहले भी हो सकता था, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ चुनाव के नजदीक ही शुरू किया गया है। पत्रकारों से श्री कैलाश कुशवाहा ने कहा कि जनता ने विश्वास जताया तो उनके विश्वास पर में पूरी तरह खरा उतरूंगा, साथ ही पूरी क्षेत्र में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद को पूरी तरीके से समाप्त कर दूंगाl इस मौके पर उन्होंने माता बहनों भाई बहनों से कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं सभी की आन बान शान का चुनाव हैl इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता अधिकार पद अधिकारी व समर्थक मौजूद थे l