प्रा वि बिलौआखुर्द में मात्र दो शिक्षक, उसी में से एक शिक्षक का तबादला, कैसे चलेगा एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल।

शिक्षा विभाग का बिना सोचे समझे ऐसा फैसला सेंकड़ों बच्चों की नीव कमजोर कर सकता है।

प्रा वि बिलौआखुर्द में मात्र दो शिक्षक, उसी में से एक शिक्षक का तबादला, कैसे चलेगा एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल।
फाइल फोटो ज्ञापन देने आए लोग

प्रा वि बिलौआखुर्द में मात्र दो शिक्षक, उसी में से एक शिक्षक का तबादला, कैसे चलेगा एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल। 

शिक्षा विभाग का बिना सोचे समझे ऐसा फैसला सेंकड़ों बच्चों की नीव कमजोर कर सकता है। 

शिवपुरी। संकुल केन्द्र शाकउमावि कोर्ट रोड शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलोखुर्द में मात्र दो शिक्षक पदस्थ हैं जिनसें से एक शिक्षक जितेन्द्र शर्मा को विगत दिवस सेवड़ा संकुल के एकीकृत मावि खांदी में अटैच कर दिया है। ऐसी स्थिति में बिलोखुर्द में अब एकमात्र महिला शिक्षक के कंधों पर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी आ गई। जबकि विद्यालय में शैक्षणिक कार्य के अलावा भी अन्य कई कार्य होते हैं। यदि आपात स्थिति में शिक्षिका द्वारा अवकाश लेने की स्थिति में विद्यालय पूर्णत: बंद हो जाएगा। इसलिए बिलोखुर्द के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षक जितेन्द्र शर्मा के अटैचमेंट को निरस्त करने की मांग की गई है। मांग करने वालों में जनकराम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति बिलोखुर्द, सुमत, बृजमोहन, धर्मवीर, जगदीश, मदन रावत, रामश्री, गिरजेश, बृजेश रावत, राधेश्याम, वीरेन्द्र, दीनू रावत सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे। जिन्होंने कहा मात्र एक शिक्षक स्कूल का संचालन कैसे कर सकता है क्यों कि पढ़ाने के आलावा भी स्कूल में कई काम होते हैं हम सब शिक्षा विभाग के इस फैसले से ना खुस हैं। हमारे बच्चों का भविष्य इस फैसले से खतरे में पड़ गया है।