पैड मैन की नौकरी के नाम पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले सीएस वर्मा गिरफ्तार।

शहर, कस्बों मैं महिलाओं को पैडमैन की नौकरी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी का मामला सामने आते ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की।

पैड मैन की नौकरी के नाम पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले सीएस वर्मा गिरफ्तार।

KTG समाचार शिवपुरी 

ख़बर विस्तार से= 
दरअसल बीते रोज रवि कुमार वाल्मीकि पुत्र कालीचरण वाल्मीकि उम्र 42 साल नि. बबीना जिला झांसी उ.प्र. ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि आरोपी सी.एस वर्मा द्वारा मेरे साथ 342000 रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने बताया है कि वह सी.एस वर्मा निवासी ग्राम किलोआ जिला महोबा उ.प्र. को पहले से जानता था। उसने बताया कि उसकी सी. एस. व्ही. ब्रांड कंसलटैक कंपनी शिवपुरी में संचालित है यह कंपनी सैनेट्री पैड पैक करने का काम करती है। इसके एवज में वह नौकरी देती है। जिसमें एक माह में 400 सैनेट्री पैड पैक करने होते है। इसके एवज में उसे 8 हजार रूपए प्रतिमाह तन्खा दी जाती है।

जिस पर से पीड़ित युवक रवि ने अपनी पत्नि वंदना चौटाला की नौकरी लगवाने की बात कही। जिसपर से सी. एस वर्मा की सी. एस. व्ही. बांड कंसलटेक कंपनी की ऑफिस में बीते दिनांक 15 अप्रैल को 252000 रूपये नगद दिये थे और अपनी पत्नी का आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी। उसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नि की जॉइनिंग लेटर आठ से दस दिन में मिल जाएगा। और कहा कि और भी लोग कंपनी में नौकरी करना चाहे तो कर सकते है।

इसके बाद पीडित ने बीते 13 मई को आरोपी सीएम वर्मा को फोन कर अपनी पत्नि की जॉइनिंग की बात पूछी तो आरोपी कहने लगा कि पहले तुम्हे एक लाख रुपए देने होंगे उसके बाद जॉइनिंग लेटर मिलेगा। जिस पर से पीड़ित ने उसके उसके फोन पे मोबाईल न. 7607698571 पर पहले 70 हजार रुपए उसके बाद, 20 हजार रूपए सहित दो बार में 90 हजार रुपए डाले। जब पीडित ने उससे जॉइनिंग लेटर की मांग की तो आरोपी उसे टालमटोली करने लगा। जिसके चलते पीडित ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी सीएस वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। नगर निरीक्षक अमित भदौरिया ने बताया है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अभी एक ही फरियादी सामने आया है। आगे अन्य फरियादीयों के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही करेगी।

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की खबर के बाद शहर के कई सफेदफोश इस आरोपी को बचाने में जुटे हुए है। वह लगातार इस फर्जीवाडे से पीडित लोगों को सांत्वना दे रहे है कि उनके साथ कोई ठगी नहीं हुई है। परंतु जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो शहर की गरीब महिलाएं तो अपने गहने तक बैचकर इस आरोपी को पैसे दिए है वह सदमें में है।