खनियाधाना जनपद के ग्राम पटवारी हल्का 72,73 बामौर कलाँ, प. ह. 2, प. ह. 22 देवरी के द्वारा फौती एवं रजिस्ट्री नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेने के गांव वालों ने लगाए गंभीर आरोप।

जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य व गांव बालों ने पटवारियों की मनमानी व हर काम के पैसे लेने के लगाए गंभीर आरोप।

खनियाधाना जनपद के  ग्राम पटवारी हल्का 72,73 बामौर कलाँ, प. ह. 2, प. ह. 22 देवरी के द्वारा फौती एवं रजिस्ट्री नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेने के गांव वालों ने  लगाए गंभीर आरोप।

खनियाधाना जनपद के  ग्राम पटवारी हल्का 72,73 बामौर कलाँ, प. ह. 2, प. ह. 22 देवरी के द्वारा फौती एवं रजिस्ट्री नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेने के गांव वालों ने  लगाए गंभीर आरोप।

शिवपुरी - इस वक्त की बड़ी खबर शिवपुरी जिले की खनियांधाना जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हर्सरा बामौर कलाँ, मसूरी, देवरी से आ रही है। जहां ग्रामीणो और जनपद सदस्यों के द्वारा शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के समक्ष एक आवेदन दिया जिसमें गांव वालों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा ग्राम पटवारी मसूरी पंचायत के हल्का नम्बर 02 पटवारी विष्णु विश्वकर्मा, पटवारी हल्का नम्बर 72, 73 बामोरकला पटवारी बलराम धाकड़, पटवारी हल्का नंबर 22 ग्राम देवरी पटवारी रामनरेश जादौन के द्वारा फौती एवं रजिस्ट्री नामांतरण करने के एक हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक की मांग की जाती है। जिसकी शिकायत खनियाधाना जनपद सीईओ, एसडीएम पिछोर से कई बार कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला जिसके चलते ग्रामीणों और जनपद सदस्यों के द्वारा कलेक्टर शिवपुरी के समक्ष अपनी शिकायत की। और बताया इससे पहले वाले कलेक्टर साहब को भी हम कई बार आवेदन दे चुके हैं पर कारवाही के नाम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती।

जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत के हल्का पटवारियों के द्धारा फौती एवं रजिस्ट्री नामांतरण किए जाने तथा जिन लोगों के पास रूपए आदि नही दिए जाते तो हल्का पटवारी के द्वारा  कोई कार्य नही किया जाता है और न ही प्रार्थीगण की समस्याओं का नाम निराकरण किया जाता है। अवैध वसूली के लिए अपने करीबी के माध्यम से रुपए लिए जाते है और रुपए लेकर ही कार्य किया जाता है।

हल्का पटवारियों के द्वारा अपने मनमाने ढंग से कार्य किया जाता है और एक माह में एक बार आँफिस खोला जाता है और अपने करीबियों का कार्य किया जाता है जबकि हम सब का कोई कार्य नहीं किया जाता है वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो टालमटूल एवं अभ्रदपूर्ण व्यवहार कर भगा दिया जाता है।

शिवपुरी से ब्यूरो चीफ रिंकू पंडित की रिर्पोट 

बाइट= लक्ष्मी कांत यादव, करन सिंह अहिरवार