हमें गीता जी के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए- रामलखन धाकड़ गुरावल

शहर के सेन्ट जोन्स पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय गीता संस्कृत सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।

हमें गीता जी के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए- रामलखन धाकड़ गुरावल

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी: 

हमें गीता जी के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए- रामलखन धाकड़ गुरावल

शहर के सेन्ट जोन्स पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय गीता संस्कृत सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें विश्व गीता प्रतिष्ठानम्् की ओर से श्री ओमप्रकाश शिवहरे जी (जिला संयोजक) और श्रीमति चन्द्र मेहता (समाजसेविका) एवं विद्यालय के संचालक महोदय श्री रामलखन धाकड़ (गुरावल) की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वगीता प्रतिष्ठानम् के जिला संयोजक श्री ओमप्रकाश शिवहरे जी ने बच्चों को बताया कि श्री गीता जी की रचना स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने की है।

अतः आपको अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए गीता जी के विचारों को सदैव अपने जीवन में उतारना चाहिए वास्तव में गीता जी हमें अपने जीवन को सही तरीके से जीना सिखाती है। विद्यालय के संचालक श्री रामलखन धाकड़ जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को बताया कि आपको भगवान श्री कृष्ण एवं गीता जी के आदर्शो का अनुशरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए ताकि आप एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम उपरान्त परीक्षा में सम्मिलित छात्रों को सम्मानित किया गया इसके अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित सभी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 7 के छात्र देवराज सामोलिया पिता श्री आसाराम सामोलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तनवी वर्मा पुत्री श्री प्रमोद वर्मा कक्षा-8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं विशाल रावत पिता श्री दशरथ रावत कक्षा-6 तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं अन्य सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया। विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के जिला संयोजक श्री ओमप्रकाश शिवहरे जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सोनम धाकड़ एवं उपप्राचार्य केशवसिंह धाकड़ एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।