ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा २१वी संस्था ठाकुर भगवानी मुसाफिर पब्लिक स्कूल नायगांव पूर्व में खोला गया
ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा २१वी संस्था ठाकुर भगवानी मुसाफिर पब्लिक स्कूल नायगांव पूर्व में खोला गया
नायगांव से संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट ।
ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा २१वी संस्था ठाकुर भगवानी मुसाफिर पब्लिक स्कूल नायगांव पूर्व में खोला गया ।
नायगांव में खुल रहे ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा नया विद्यालय ठाकुर भगवानी देवी मुसाफिर पब्लिक स्कूल जिसकी डायरेक्टर / प्रिंसिपल पिंकी त्रिपाठी इंटरव्यू के दौरान जानकारी मिली । मुंबई महानगर के कांदीवाली उपनगर में सन १९९० ई. में ठाकुर शैक्षणिक समूह ने अपनी पहली शैक्षणिक संस्था ठाकुर कॉलेज ऑफ सायंस एण्ड कॉमर्स के रूप में खोलते हुए इस क्षेत्र में एक यशश्वी कदम रखा । तब शायद किसी ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि ठाकुर समूह का शिक्षण के क्षेत्र में यह पहला कदम एक मील का पत्थर साबित होगा । विगत वर्षो में ठाकुर शैक्षिणक समूह की तीव्र प्रगति यात्रा का ही यह परिणाम है कि आज ठाकुर कॉलेज में लगभग ६०००० से अधिक विद्यार्थी विविध संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहें है ।ठाकुर एजुकेशन के प्रबंधक ट्रस्टी ठाकुर जितेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संस्था प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पुरस्कार एवम सम्मान प्राप्त कर रही है । ठाकुर कॉलेज में प्रवेश पाना अब मुंबई के हर छात्र और अभिवावक की पहली पसंद बन गई है । कांदीवाली और दहिसर समेत अनेक क्षेत्र तक इसका विकास और विस्तार हो चुका है । विकास और विस्तार की इसी कड़ी में ठाकुर ग्रुप नायगांव पूर्व में पालघर उपनगर में आय सी एस ई बोर्ड का अपना नया विद्यालय ठाकुर भगवानी देवी मुसाफिर पब्लिक स्कूल खोल रहे है । ठाकुर जितेंद्र सिंह ने शिक्षण के क्षेत्र में दूरदर्शी और प्रभावी कदम उठाते हुए इस क्षेत्र के लोगो को एक आदर्श एवम डिजिटल शैक्षणिक सुविधा प्रदान करना चाहते है । इस क्षेत्र के लोगो में ठाकुर स्कूल आने से खुशी की लहर है । ठाकुर जितेंद्र सिंह और प्रिंसिपल पिंकी त्रिपाठी के सरल और सहयोगी स्वभाव के कारण यहां के अभिभावकों का अच्छा सहयोग मिल रहा है । शीघ्र ही यह स्कूल नायगांव का लोकप्रिय स्कूल बनेगा ।