तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने पंचायत समिति पहुंच विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई

आपको बता दे प्रधान कोटे से पानी का निर्माण कराया गया था लेकिन बीडीओ ने पानी सप्लाई के लिए बिछाने वाली पाइप लाइन की मंजूरी नही देने पर पानी नही पहुंच रहा है

तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने पंचायत समिति पहुंच विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड़ तीन महीने से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं व ग्रामीणों ने बहरोड पंचायत समिति पहुंच विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई ।मामला बहरोड उपखण्ड के शिवदानसिंहपूरा गांव का है । गाँव में गर्मी के दिनों से आ रही पानी की समस्या का समाधान नही होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और गाड़ियों में भरकर पंचायत समिति पहुंचे । ऑफिस में बीडीओ के मिलने के बाद गुस्साई महिलाओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और बीडीओ को खरीखोटी सुनाई । साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पानी का समाधान नही हुआ तो हम लोग कुछ भी कर सकते है। इसके बाद महिलाएं व पुरूष उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समाधान करने की बात कहीं । आपको बता दे प्रधान कोटे से पानी का निर्माण कराया गया था लेकिन बीडीओ ने पानी सप्लाई के लिए बिछाने वाली पाइप लाइन की मंजूरी नही देने पर पानी नही पहुंच रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है । राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित ना हो उसके लिए टैंकरों से सप्लाई करने का आदेश भी दिया गया था लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को पानी नही मिल पा रहा है।