प्रेमी ने प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए दोस्तो संग मिलकर वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट उतारने का सनसनी खेज खुलासा

प्रेमिका का बदला लेने के नियत से वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम मामले में 5 लोगों में से 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर

प्रेमी ने प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए दोस्तो संग मिलकर वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट उतारने का सनसनी खेज खुलासा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

मुंडावर थाना के सिहाली कलां गांव में 25 अगस्त की रात्रि को एक वृद्धा कृष्णा देवी की हत्या का मामला सामने आया था। मौके पर मुंडावर थाना पुलिस ने पहुंच कर एम ओ बी एसएफएल की टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं घटनास्थल की फोटोग्राफी भी की गई। मौका स्थल पर नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने मुंडावर थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में मामले को लेकर टीम गठित की गई। वृद्ध महिला की हत्या का मामला उनके पुत्र बलराम के द्वारा मुंडावर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। वृद्ध महिला के पुत्र बलराम के ससुराल मोहम्मदपुर खुडलिया थाना सिंभावली जिला हापुड यूपी में है। मृतका वृद्धा की पुत्रवधू ने करीब 1 माह पहले जहर खाने से उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतका वृद्धा की पुत्रवधू खुशी के अपने पीहर में अंकुर नाम के लड़के से अवैध संबंध थे ।अंकुर पहले भी मृतका के घर आता रहा है ।अंकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिंद्रा ट्रैक्टर गहने नगदी एलईडी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मृतका वृद्धा के पुत्र के बताए अनुसार यूपी में बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए मौके पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बदमाश अंकुर अपनी प्रेमिका खुशी की मौत का जिम्मेदार उनके पति बलराम एवं सास कृष्णा को मानकर बदला लेने के कारण डबल मर्डर करने आए थे लेकिन उस दौरान बलराज कहीं गया हुआ था। केवल वृद्धा कृष्णा ही घर पर थी बदमाशों ने वृद्धा कृष्णा को गले में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घर से सोने चांदी के आभूषण एलइडी ट्रैक्टर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अक्षय 22वर्ष उर्फ चीनू पुत्र सुबोध राठी निवासी दरियापुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ यूपी एवं दीपक 22वर्ष पुत्र ओमवीर सिंह यादव निवासी राझेड़ा थाना सिंभावली जिला हापुड यूपी को गिरफ्तार किया है पुलिस कार्रवाई टीम में संजय शर्मा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार एएसआई राजवीर सिंह एसआई कृष्ण कुमार एएसआई कृष्ण कुमार हेड कांस्टेबल अवनीश हेड कांस्टेबल राकेश कांस्टेबल नरेंद्र कांस्टेबल जितेंद्र संदीप कुमार प्रदीप सत्यपाल नीरज सुनील कांस्टेबल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की।