बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण संचालन के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई
राजगढ़ पंचायत समिति के 16 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच उपस्थिति रहे
बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण संचालन के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिले में बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण संचालन के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई । अति. जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यात्रा के ग्राम भ्रमण के दौरान एवं यात्रा समापन पर राजगढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बाल संरक्षण संकल्प मेले में अभियान को सहयोग देने के निर्देश दिये । आमुखीकरण कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारीगण राजगढ़ पंचायत समिति के 16 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच उपस्थिति रहे । ए. डी. एम प्रथम अखिलेश कुमार पीपल एवं ए. डी. एम द्वितीय वंदना खोटवाल एवं 16 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी सरंपच सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कारवां रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना । बाल अधिकारिता विभाग अलवर के सहायक निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे।