मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा स्वरोजगार संगम मेले के माध्यम से 1.90 लाख हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ का किया गया ऋण वितरण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 30 जून/मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में स्वरोजगार संगम मेले का आयोजन किया, जिसमें 1.90 लाख हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ का ऋण वितरण वर्ष-2022-23 की 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का विमोचन 35 जनपदों में सिडवी स्वावलम्बन केन्द्रों का शुभारम्भ जनपद कानपुर नगर में अमेजान डिजिटल केन्द्र का शुभारम्भ तथा 05 जनपदों में ओ0डी0ओ0पी0 सामान्य सुविधा केन्द्रों का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया।
उक्त के साथ जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित एन.आई.सी. में स्वरोजगार संगम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के साथ ही साथ पी0एम0ई0जी0पी0 के लाभार्थी सुनीता पत्नी राधेकृष्ण यादव को बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक चीनी मिल द्वारा फर्नीचर उद्योग हेतु रूपये 25 लाख का चेक व मेवालाल को बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर द्वारा (ऑटो सर्विस सेन्टर) रूपये 9.50 लाख का चेक प्रदान किया गया।
एम0वाई0एस0वाई0 के लाभार्थी मयंक राव पुत्र राम सरोमनि को केनरा बैंक कुड़वार सुलतानपुर द्वारा (मोबाइल रिपेयरिंग) रूपये 10 लाख व अयान अहमद पुत्र मंसूर अहमद को पंजाब नेशनल बैंक लम्भुआ द्वारा (नमकीन उद्योग) रूपये 10 लाख का चेक वितरण किया गया। ओ0डी0ओ0पी0 के 02 लाभार्थी गुलाम अब्दुल कादिर पुत्र मो0 समीम खॉन को केनरा बैंक सुलतानपुर द्वारा (आयरन एण्ड स्टील फैब्रीकेशन) रूपये 10 लाख व इश्तकार अहमद को बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर द्वारा (कार सजावनट) रूपये 10 लाख का चेक वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत श्रीमां इण्टरप्राईजेज प्रो0 अमित सिंह को बैंक ऑफ बड़ौदा पयागीपुर सुलतानपुर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ट्रेडिंग हेतु रूपये 05 लाख का चेक वितरण किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत सुलतानपुर श्रीमती ऊषा सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा सुलतानपुर, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग एवं रोजगारपरक योजनाओं के लाभान्वित उद्यमी उपस्थित रहे।