सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुई, एक शाम खाटू श्याम के नाम विशाल भजन संध्या

प्रवेश अग्रवाल अपने संकल्प पथ पर निरंतर अग्रसर रहकर करवा रहें नि:शुल्क आयोजन

सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुई, एक शाम खाटू श्याम के नाम विशाल भजन संध्या

सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुई, एक शाम खाटू श्याम के नाम विशाल भजन संध्या
प्रवेश अग्रवाल अपने संकल्प पथ पर निरंतर अग्रसर रहकर करवा रहें नि:शुल्क आयोजन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। प्रवेश अग्रवाल द्वारा आयोजित एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों की जनसंख्या में भक्त बाबा के दरबार मे आशीर्वाद लेने पहुंचेे।
सुप्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र पटेल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई, भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम का दरबार एवं आकर्षक श्रृंगार किया गया साथ ही 56 भोग का प्रसाद बाबा को अर्पित किया गया एवं भक्तो के ऊपर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा आदि भी की गई। साथ ही प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन करना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है उसकी हर संभव सहायता उनके द्वारा को जायेगी। वही उनके द्वारा देवास की जनता के लिए चलाये जा रहे निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जानकारी भी भक्तों को दी गई। आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए प्रवेश अग्रवाल ने सभी से पौधा रोपण करने की अपील करते हुए कहा की जो भी लोग पौधा रोपण करना चाहता है वह नर्मदे युवा सेना देवास कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा इस सुंदर आयोजन हेतु श्री अग्रवाल का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया गया।