मा0 राज्यमंत्री द्वारा हर घर नल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत खालिसपुर डींगुर वि0ख0 दोस्तपुर में निर्माणाधीन बोरबेल (पाइप्ड पेयजल योजना) का किया गया निरीक्षण।
मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड कूरेभार कार्यालय का किया गया निरीक्षण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुँचायें अधिकारी-राज्यमंत्री।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 24 जून/मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सरकार श्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा द्वितीय दिवस शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर.ए. वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विकास खण्ड कूरेभार कार्यालय तथा हर घर नल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत खालिसपुर डींगुर विकास खण्ड दोस्तपुर में जल निगम विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन बोरबेल (पाइप्ड पेयजल योजना) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कूरेभार कार्यालय में मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा उपस्थिति पंजिका, जनसुनवाई रजिस्टर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायत रजिस्टर, निर्माणाधीन भवन आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी दिव्या सिंह से विभिन्न सरकारी योजनाओं से आम जनता को मिलने वाले लाभ की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 राज्यमंत्री द्वारा एडीओ पंचायत से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, सामूहिक विवाह, शादी अनुदान, मनरेगा के तहत चलने वाले कार्य आदि की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 राज्यमंत्री द्वारा शिकायत रजिस्टर अवलोकन के दौरान शिकायतकर्ता सोनू से फोन पर बात कर उनकी शिकायत समाधान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
मा0 राज्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुँचना चाहिये। किसी भी अपात्र को योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिये। सभी अधिकारी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचाने का प्रयास करें।
तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री द्वारा हर घर नल परियोजना के तहत ग्राम पंचायत खालिसपुर डींगुर विकास खण्ड दोस्तपुर में जल निगम विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन बोरबेल (पाइप्ड पेयजल योजना) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मा0 राज्यमंत्री को निर्माणाधीन परियोजना के बारे में अवगत कराया गया कि इस परियोजना का नोडल जल निगम विभाग है तथा कार्यदायी संस्था गायत्री प्रोजेक्ट (मिलेनियम इन्फ्रा) है। मा0 राज्यमंत्री द्वारा पाइप की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिये तथा मार्च, 2023 तक कार्य समय से पूर्ण कर हर बस्ती, हर गॉव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाते समय यदि कहीं सड़क तोड़ी जाती है, तो उसे तत्काल यथास्थिति में लाकर लोगों के आने-जाने का मार्ग सुगम बनायें। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पाइप आदि की गुणवत्ता में कहीं खराबी दिखती है, तो सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज करायें तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए)/जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी आर.के. भारती, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।