15 जुलाई गुरूवार, सुबह देश राज्यो से बड़ी खबरे

सुबह देश राज्यो से बड़ी खबरे

15 जुलाई गुरूवार, सुबह देश राज्यो से बड़ी खबरे

कपिल जय परशुराम kTG समाचार

दिनांक 15  जुलाई 2021 गुरुवार

 सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

  •  8 महीने बाद आज काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, रुद्राक्ष सहित योजनाओं की देंगे सौगात, तीसरी लहर पर वॉरियर्स से करेंगे संवाद ।
  •  राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी शिकायत पर नए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- दहशत पैदा करने के लिए 'फिजूल' बयान दिए जा रहे ।
  •  लापरवाही करने वाले राज्यों में तुरंत लगे लॉकडाउन, कड़ी की जाए पाबंदियां, गृह मंत्रालय का आदेश ।
  •  मानसून सत्र में राफेल, कोविड और महंगाई का मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस ।
  •  रक्षा कमेटी की बैठक से राहुल समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट, LAC पर चाहते थे चर्चा ।
  •  दुनियाभर में एक हफ्ते में मिले तीस लाख कोरोना के नए मरीज, WHO ने जताई चिंता, इंडोनेशिया बना हॉट स्‍पॉट।
  • जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात, कहा- यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं ।
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि पवार विपक्षी गठबंधन की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं ।
  • पवार ने कहा, ''यह बिल्कुल गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनूंगा. मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा. मैं राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनूंगा ।
  • अमरिंदर सिंह का बड़ा एलान: पंजाब में 2.80 लाख खेत मजदूर व भूमिहीन किसानों का कर्ज होगा माफ ।
  •  नवजोत सिद्धू का नया पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनना लगभग तय, बस कांग्रेस हाईकमान की घोषणा बाकी ।
  •  राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) को 1 जुलाई 2021 से 17% से बढ़ाकर 28% करने का फैसला किया है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ।
  • महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 9,268 मामले दर्ज़ किए गए हैं जिनमें से 5,091 रिकवर कर चुके हैं और 1,112 मौतें हुई हैं। 2900 लोगों का इलाज़ चल रहा है। ज्यादातर मामले नागपुर, पुणे, औरंगाबाद, नासिक, सोलापुर और मुंबई में पाए गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग ।
  •  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8000 से अधिक नए मामले, 170 लोगों की मौत ।
  •  लखनऊ : अमूल के बाद शुक्रवार से पराग का दूध भी दो रुपये लीटर महंगा ।
  • दिल्ली, यूपी समेत राजस्थान राज्यों में अगले 4-5 दिन होगी झमाझम बारिश, राजस्थान में बिजले गिरने की आशंका ।