मीटर चालू बत्ती गुल

बिजली का बिल जमा कराने आये लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग।

मीटर चालू बत्ती गुल
बिजली का बिल जमा कराने आए लोगों ने जमकर भीड़ लगाई

मीटर चालू बत्ती गुल

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

 माचाड़ी कस्बे के 33/11KV विधुत सब ग्रिड स्टेशन पर सुबह करीब 9:00 बजे बिजली का बिल जमा कराने हेतु उपभोक्ता का आना शुरु हो गया देखते देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई इस कोरोना महामारी के चलते हुए लोगों में कोरोना के भय का कोई डर नही रहा । लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और ना ही लोगों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। मीडिया प्रभारी नीरज माहेश्वरी ने जब देखा तो उन्होंने कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा को देखा लेकिन कनिष्ठ अभियंता विधुत  लाइन संबंधी जाँच के लिए फिडर की जानकारी के लिए साइड पर गए हुए थे । तब मीडिया प्रभारी नीरज माहेश्वरी ने लाईन मैन व मीटर रीडर कर्मचारियों से बाइट देने को कहा तो वह घबरा गये। और बाइट देने से इंकार कर दिया। उनसे पूछा गया कि कोरोना काल में यह भीड़ क्यों लग रही है। तब मीटर रीडर सुरेश चंद सैनी ने कहा कि हमारे लाख मना करने पर भी लोग बाग नहीं मान रहे है। हम मीटर की रीडिंग लेने घर-घर जाते हैं तब उन्हें बिल देते समय समझाकर भी आते हैं कि आजकल विद्युत बिल मोबाइल द्वारा या ईमित्र द्वारा जमा करवा दिया करो ताकि आपका समय बर्बाद ना हो और इस कोरोना काल में भीड़ भी ना लगे लेकिन फिर भी लोग बाग नहीं मानते है तो हम क्या करें।