उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच पिपरहवा मे कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो राशन दिया जा रहा है कम*
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
पिपरहवा मे कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो राशन दिया जा रहा है कम
उत्तर प्रदेश/ जनपद बहराइच रिपोर्ट/अब्दुल नासिर
कोटेदार की मनमानी चरम सीमा को कर रही पार,,
कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट लोगों को 1 किलो राशन दिया जा रहा कम,,
सप्लाई स्पेक्टर व कोटेदार की है मिलीभगत,,नानपारा SDM मामले से हैं बेखबर,
ग्रामीणों ने कई बार की है अधिकारियों से कोटेदार की शिकायत,,
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा राशन कटौती व घटतौली की जा रही है,,,
प्रति यूनिट पर पूरा राशन मांगने पर तरह-तरह की धमकियां कोटेदार द्वारा दी जा रही है,,,
कोटेदार द्वारा कटौती व घटतौली पूछताछ में कोटेदार ने बात को किया शिकार,,,
कोटेदार का कहना है कि मजदूरी का पैसा नहीं निकल पाता है इसलिए प्रति यूनिट काट रहे हैं राशन,,
कोटेदार का कहना है कि मुझे अधिकारियों को देने पड़ते हैं पैसे वह भी लेते हैं अपना हिस्सा,,
कोटेदार का कई सालों से चलता आ रहा है ऐ खेल,,ग्रामीणों को मिलता है अधिकारियों द्वारा करवाई करवाने का झूठा आश्वासन,,
आखिर कब तक कोटेदार गरीब जनता का खून चूसता रहेगा,,कब होगी ऐसे कोटेदारों पर कार्रवाई,
यह पूरा मामला बहराइच के रिसिया विकासखंड क्षेत्र के पिपरहवा गांव का है।