स्वर्गीय मुकेश माथुर की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम संपन्न

स्वर्गीय मुकेश माथुर की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम संपन्न ----------जाने कहां गए वह दिन

स्वर्गीय मुकेश माथुर की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम संपन्न
स्वर्गीय मुकेश माथुर की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम संपन्न

          KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

जाने चले जाते है कहां....स्व. मुकेश माथुर की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम सम्पन्न
देवास। यंग मेलोडियस ग्रुप द्वारा स्व. मुकेश माथुर पाश्र्व गायक की स्मृति में संगीतमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसके पश्चात स्व. मुकेश के सदाबहार गीतों का सिलसिला शुरू हुआ। जिसमें जाने चले जाते है कहां... शहजाद पठान, चल अकेला, चल अकेला...नरेन्द्र निरवान, वक्त करता जो वफा...मुश्ताक शाह, फूल आहिस्ता फेंको... निशा खान, किसी की मुस्कुराहटों पे... जय शेल्के, कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है... राजेश पटेल, कहीं दूर जब दिन ढल जाए... जुगल किशोर, ओ मेरे सनम... किरण शर्मा, बरखा रानी जरा... सुनील पौराणिक, गाए जा गीत मिलन के... मुकेश ठक्कर, तुमने किसी से... अंजू शर्मा, धीरे-धीरे बोल... चैताली राय, क्या खूब लगती हो... शक्तिवर्धन निगम, दीवानों से ये मत पूछो... डॉ. शिवनंदन वर्मा, एक दिन बीत जाएगा... राजेश चौहान, हम तुम युग-युग से... शहजाद पठान, सारंगा तेरी याद में... गौतम पोतदार आदि ने एक से बढक़र एक गीतों की प्रस्तुतियां दी। संस्था द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि गौरव जैन, सुदेश सांगते, अशोक पोरवाल, प्रेमदास तिवारी, डॉ. चौहान, गोवर्धन सिंह चंदेल व कलाकार नेहा कपूर आदि स्वागत व सम्मान किया गया। संचालन मुश्ताक शाह ने किया एवं आभार संस्था संरक्षक नजर शेख मामू ने माना।