रीट अभ्यर्थियों ने विधायक घोघरा को सौपा ज्ञापन

रीट अभ्यर्थियों ने विधायक घोघरा को सौपा ज्ञापन

रीट अभ्यर्थियों ने विधायक घोघरा को सौपा ज्ञापन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। रीट अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन सोप रीट परीक्षा रदद् नहीं करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पिछले 2 वर्षों से रीट परीक्षा की तैयारिया करे है। जिसमे हमने शत प्रतिशत देकर इस परीक्षा अपना बहुत ही अच्छा योगदान दिया ओर हम अभी अभ्यर्थियों का रीट का पेपर अच्छा गया है। उत्तर कुंजी से मिलान करने पर हमारे 75 से 80 प्रतिशत अंक आ रहे है ओर नोकरी मिलने की पूरी उम्मीद है।लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस परीक्षा को सफल तरीके से नही होने का मुद्दा बनाकर बेरोजगार को गुमराह कर इस परीक्षा को रद्द कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। कुछ राजनीतिक पार्टिया सड़को पर धरने के लिए भी उकसा रही हैं। जो गलत है ओर कांग्रेस सरकार की छवि को बिगाड़ा जा रहा है। जिन्होंने एक ऐतिहासिक परीक्षा का आयोजन किया है ओर जो मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं उनके साथ न्याय होगा जब रीट परीक्षा को रद्द नही किया जाने की मांग रखी। इस मौके पर नीलेश पंचाल, कुंदन पंचाल पंकज बंजारा, प्रवीण कुमार,दीप्ति शर्मा,मुकेश जोशी,तसमिल बानू, मिलन शाह,पुनि सुथार,नरेश यादव सहित कई अन्य रीट अभ्यर्थी मौजूद थे।