बायोगैस प्लांट से 18000 किलो सीएनजी व 100 टन मिलेगा जैविक खाद्य- पीएम
बायोगैस प्लांट से 18000 किलो सीएनजी व 100 टन मिलेगा जैविक खाद्य- पीएम
बायोगैस प्लांट से 18000 किलो सीएनजी व 100 टन मिलेगा जैविक खाद्य- पीएम
इंदौर में स्थापित एशिया के सबसे बड़े 550 मीट्रिक टन गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट का प्रधानमंत्री ने दिल्ली से किया लोकार्पण
प्लांट के लोकार्पण का सिंगरौली में हुआ लाइव प्रसारण
लाइव लोकार्पण कार्यक्रम में सिंगरौली, देवसर के विधायक ,डीएम ,आयुक्त व अध्यक्ष सहित कई गणमान्य हुए शामिल
केटीजी समाचार सिंगरौली हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली- इंदौर में स्थापित भारत ही नहीं एशिया के सबसे बड़े 550 मेट्रिक टन क्षमता के गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दिल्ली से किया। गोबर व अन्य गीले कचरे के माध्यम से संचालित होने वाले प्लांट के लोकार्पण का लाइव प्रसारण का कार्यक्रम प्रदेश के साथ सिंगरौली के विंध्य नगर स्थित शिवाजी कांप्लेक्स में आयोजित हुआ जहां प्रमुख रूप से सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा , सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा व आयुक्त आर पी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इंदौर में स्थापित गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण पीएम ने वर्चुअली दिल्ली से रिमोट से किया। इस दौरान अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर पहले देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाता था उसके बाद स्वच्छता , नागरिक कर्तव्य और अब गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट के नाम से जाना जाएगा।इंदौर को अच्छा बनाने में किसी और का नही बल्कि इंदौर के अच्छे लोगों का ही हाथ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इस प्लांट से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद तो मिलेगा , साथ ही 17 से 18 हजार किलो सीएनजी गैस व 100 टन जैविक खाद्य मिलेगा। प्लांट से उत्सर्जित सीएनजी गैस से जहां 400 बसे चलाई जा सकती है वहीँ जैविक खाद्य से धरती माँ को नया जीवन मिलेगा। बायोगैस प्लांट के संचालन से 1 लाख 30 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी ।इंदौर में स्थापित प्लांट से जहां सैकड़ो युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीँ गोबर से किसानों व दूसरे पशु पालकों को अतिरिक्त आय होगा।
लाइव प्रसारण कार्यक्रम को सिंगरौली व देवसर विधायक ने किया संबोधित
विन्ध्यनगर के शिवाजी काम्प्लेक्स में आयोजित बायोगैस प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम को लाइव देखने उपस्थित गणमान्य जन को संबोधित करते हुए सिंगरौली विधायक रामल्लू वैश्य ने कहा कि इंदौर में बायोगैस प्लांट की स्थापना प्रदेश की बड़ी सौगात है। स्थापित प्लांट से प्रदेश स्वच्छता में आत्मनिर्भर नही बल्कि सम्पूर्ण आत्मनिर्भर होगा। विधायक श्री बैस ने बायोगैस प्लांट स्थापना के लिए पीएम, सीएम व राज्यपाल की प्रशंसा कर आभार जताया। और सभी से संकल्पित हो शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की अपील की। इसीक्रम में देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ , सुंदर व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश के पीएम लगातार प्रयासरत हैं। विधायक श्री वर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 70 वर्ष के कार्यकाल में किसी ने शहर व गांव की स्वच्छता व सुंदरता पर ध्यान नही दिया लेकिन भाजपा की प्रदेश व केंद्र में सरकार आने के बाद देश स्वच्छता, सुंदरता के साथ आत्मनिर्भरता में आज कहाँ है बताने की जरूरत नही है। इस दौरान अपने सरकार की कई योजनाओं , आमजन व किसानों के हितार्थ किये गए कार्यो व योजनाओं का जिक्र किया। कार्यक्रम को ननि के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रताप ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अपने स्वागत उद्बोधन आयुक्त आर पी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथियों को अवगत कराया। प्रसारण अवसर पर आंशिक सांस्कृतिक कार्य्रकम भी आयोजित हुआ जहां सुशीला सिंह सहित कई कलाकारों ने अपने गायकी,नृत्य व वादन से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में वार्ड 32 की पूर्व पार्षद विनीता कुशवाहा, पार्षद देवेश पांडेय, उमेश वर्मा, विन्ध्यनगर मंडल अध्यक्ष भारतेंदु पांडेय, महामंत्री सीताराम वर्मा, एफएम रेडियो 89 के सिंगरौली संस्थापक एसडी गर्ग, समाजसेवी ए के सिंह, ननि से श्री उपाध्यक्ष आदि भारी संख्या गणमान्य व स्थानीयजन मौजूद रहे।