कुँआ मे  बेड़ि माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न l

कुँआ मे  बेड़ि माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न l

कुँआ मे  बेड़ि माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न l
कुँआ मे  बेड़ि माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न l

कुँआ मे  बेड़ि माताजी मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न l


KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l 


कुँआ --- बेड़ि माता मन्दिर कुँआ का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ l सर्व प्रथम गंगा जल हे तू गंगा जलिया स्थित कुये का पूजन किया गया तत्पश्चात सभी मूर्तियों का मन्त्रों उच्चार द्वारा पूजन किया गया ओर उनका जुलूस कुँआ मे अम्बे माताजी मंदिर तक निकाला गया साथ मे कलश यात्रा भी महिलाओ द्बारा निकाली गई पूरे हर्षोल्लास से। उसके बाद माताजी भेरव जी, गणपत जी आदि देवी देवताओ को अन्न पूर्ण भरण किया गया उस दोरान मंदिर के अंदर पाठ का भी आयोजन किया गया l गंगाजल के बड़े घड़े का लाभ रमेश देवतरा को मिला, शिखर चढ़ाने का लाभ सरपंच शर्मिला देवी धर्म पत्नी भगवान लाल डामोर ने लिया, शिखर को मंदिर से शिखर स्थल तक ले जाने का लाभ वीरेंद्र सन ऑफ रणछोड़ जी कलाल, महिपाल सिंह राठौड़,   राजेश दर्जी,  हुका भाई सन् आफ मानजी, गेंदाल भाई, रमण भाई ने लिया,गणपत जी की मूर्ति स्थापना का लाभ ईश्वर लाल कलाल को मिला, भैरव जी की मूर्ति स्थापना का लाभ दिनेश चन्द्र कलाल को एवं माताजी की मूर्ति स्थापना का लाभ सर्वे समाज के लोगो को मिला, ध्वज दण्ड चढ़ाने का लाभ पूनम चन्द कलाल , प्रथम फूल हार चड़ाने का लाभ कान्तु कुरा डामोर, माताजी के प्रथम दर्शन का लाभ दीपिका देवी वाइफ आफ अशोक कलाल को गंपतजी की आरती का लाभ ईश्वर लाल कलाल को, मुख्य आरती का लाभ कान्तु कुरा, चेतन परमार, रमण परमार, रमेश देवतरा को मिला, भेरवजी की आरती का लाभ भरत चोखा यादव को मिला l इस मूर्ति प्रतिष्ठा के आयोजन को करने मे सर्व समाज का सहयोग रहा इस प्रतिष्ठा मे कुँआ गाव के ग्रामीणों और आस पास क्षेत्रों से आये हुये भक्त जनो ने भाग लिया और पूरे हर्षोल्लास से इस कार्यक्रम का लाभ लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सारा दिन भक्ति पूजा-पाठ भजन का आयोजन हुआ ग्राम वासियों सर्व समाज के लोगों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से किया गया और एकदम भक्तिमय माहौल में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।