नगर निगम आयुक्त ने की विभागीय कार्यो की विस्तार से समीक्षा

नगर निगम आयुक्त ने की विभागीय कार्यो की विस्तार से समीक्षा
स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने वेस्ट टू एनर्जी एवं बायो प्लांट योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करेः-श्रीमती सविता प्रधान
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली 15 अक्टूबर 2025। नगर पालिक निगम की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने बैठक आयोजित विभागीय कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त श्रीमती प्रधान ने बैठक में शहर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था, जल आपूर्ति और अधोसंरचना से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा करते हुयें संबंधित अधिकारियो को आश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट एवं बायो प्लांट को योजना बनाकर शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।
इसके साथ ही जल आपूर्ति की समीक्षा करते निर्देश दिए कि संबंधित उपयंत्री अवैध नल कनेक्शन की जानकारी एकत्र कर सभी नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्यवाही करे। शहर में सड़क मरम्मत कार्य को गति देने के लिए उन्होंने सभी इंजीनियरों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मलिन बस्तियों का सर्वे शीघ्र पूरा करने, नगर निगम सिंगरौली के टोल फ्री नंबर 7610107107 के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पुरानी जल आपूर्ति पाइपलाइन का लेआउट तैयार करने के लिए सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।आयुक्त ने यह भी कहा कि विद्युत बिलों पर किसी प्रकार की पेनल्टी न लगे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए ताकि अनावश्यक आर्थिक भार से बचा जा सके।बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चडार, उपायुक्त आर. पी. बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी, अभयराज सिंह, एस. एन. द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।