मुख्यमंत्री ने रविन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में सिंगरौली नगर निगम को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने रविन्द्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में सिंगरौली नगर निगम को किया सम्मानित
नगर निगम को 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाली श्रेणी में मिला है चौथा स्थान
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित “राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह सह कार्यशाला” में नगर निगम सिंगरौली को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
नगर निगम सिंगरौली ने ‘स्वच्छ शहर (50 हजार से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी)’ में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर देश में अपनी विशेष पहचान बनाई। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर निगम सिंगरौली को सम्मानित किया।
नगर निगम सिंगरौली की ओर से नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, उपायुक्त श्री आर. पी. बैस एवं स्वच्छता टीम ने यह सम्मान ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर सिंगरौली नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सिंगरौली ने स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने नगर निगम टीम को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने के लिए शुभकामनाएँ दीं।